Wednesday 28 February 2018

Royal Enfield Thunderbird X Series Launched bookings Starts From tomorrow

आज है 28 फ़रवरी और रॉयल एनफील्ड ने लांच कर दिया है अपनी Thunderbird की अपडेटेड सीरीज को
अब मार्केट में नयी Thunderbird आ चुकी है जिसकी बुकिंग 1 मार्च 2018 मतलब कल से शुरू हो जाएगी.


Mr. Rudratej Singh (President,Royal Enfield)

What are the changes?

  • अब थंडर बर्ड और भी आकर्षक पैकेज में आपको मिलेगा बाइक को पूरी तरह से ब्लैक थीम पे डिजाईन किया गया है जहाँ पहले कुछ पार्ट्स गाड़ी के क्रोम में आते थे अब वो भी मैट ब्लैक कलर में आयेंगे

  • कुछ जरूरी बदलाव थे जिन्हें करना जरूरी था तो अब Thunderbird 9 स्पोक Alloy Wheel के साथ आएगी जिसमे Tubeless टायर होंगे और व्हील्स पर मार्किंग हाईलाइट के लिए भी मिलेगी

  • सीट्स भी बदली गयी है जहाँ पहले आपको राइडर और पीलियन सीट्स अलग अलग मिलते थे वो अब सिंगल आएगी 

  • हैंडल को पहले से छोटा किया गया है साथ ही सारे पार्ट्स मैट ब्लैक पैंथ थीम पर मिलेंगे

  • अब आपको साइड इंडिकेटर सायलेंसर और बेंड पाइप सारे पार्ट्स मैट ब्लैक में ही मिलेंगे 
          दिखने में नयी Thunderbird पहले से काफी अलग लग रही है और काफी अच्छी भी लग रही है


Colours

ये 4 कलर आप्शन में आयेंगे 
  1. Drifter Blue
  2. Getaway Orange
  3. Roving Red
  4. Whimsical White

Engine and Performance

  • इंजन की बात कर लेते हैं तो इंजन आपको वही ट्राइड एंड टेस्टेड UCE 350 और 500 BS4 इंजन  मिलेंगे जिसमे कोई बदलाव नहीं किया गया है

  • Royal Enfield Thunderbird 350x अपने 346cc single cylinder carburreted इंजन के साथ आएगी जो की 20.5 bhp @ 5250 rpm  पर जनरेट करती है

  • Royal Enfield Thunderbird 500x अपने 499cc single cylinder fuel injected इंजन के साथ आएगी जो  27.2 bhp @ 5250 rpm पर जनरेट करती है

ये दोनों बाइक्स सिटी को टारगेट कर के लायी गयी है जिसे मॉडिफाई कराने की कुछ खास जरूरत नहीं अपने वाइड हैंडल के कारण इसे सिटी में चलाना काफी आसान होगा

टायर्स आपको सामने  90/90 के 19inch व्हील के साथ और पीछे  120/80 के  18inch व्हील के साथ मिल जाएँगे

Thunderbird x में शायद आपको एडिशनल वाइसर का भी आप्शन मिले अपने स्ट्रीट प्रेसेंस और लुक्स के कारन अब ये यंग जनरेशन को भी काफी पसंद आएगी 

Prices

Royal enfield Thunderbird 350X = 1.56 lakh (ex-showroom) 
पुराने Thunderbird 350 से 7,000 महँगी 

Royal enfield Thunderbird 500X = 1.98 lakh (ex-showroom) 
पुराने Thunderbird 500 से  8,000 महँगी 


पर आपको मिलेगी जो की अपने पैकेज के हिसाब से ठीक है इस कीमत के लिए आपको Alloy Wheels और Tubeless टायर्स मिल जाएँगे जिन्हें अगर आप बहार लगवाने निकलें तो 10,000 से 12,000 आपको ज्यादा देने पड़ेंगे.
WATCH THE FULL WALKAROUND VIDEO FROM THIS LINK
THUNDERBIRD X 350 AND 500 WALKAROUND VIDEO

No comments:

Post a Comment